logo

झारखंड कैबिनेट की बैठक संपन्न : अग्निवीर शहीद के आश्रित को सरकारी नौकरी सहित 44 प्रस्तावों पर लगी मुहर 

project16.jpeg

रांची
झारखंड में अग्निवीर शहीद के आश्रित तथा उसकी पत्नी को मरणोपरांत अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी मिलेगी। उन्हें अनुग्रह अनुदान के रूप में 10 लाख रुपये दिये जायेंगे। इस प्रावधान को झारखंड कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इसके अलावा जिनका 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ किया गया है उनका एरियर भी माफ किया जायेगा। वहीं, डीके तिवारी फिर से झारखंड के निर्वाचन पदाधिकारी बनेंगे। उनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए होगा। ऐसे कुल 44 प्रस्तावों को मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गयी।


इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी- 
•     राज्य कर्मियों को महंगाई भत्ते की किस्त की स्वीकृति
•    गृह विभाग अंतर्गत फिंगर प्रिंट डिपार्टमेंट में पदों की स्वीकृति
•    रिवर्स ऑस्मोरिस वाटर उपचार संयंत्र संचालक और अनुज्ञप्ति नियमावली 2024 के गठन स्वीकृति के संबंध में वाटर फिल्टर प्लांट के लिए नियमावली बनाई गई
•    झारखंड वक्फ नियमावली 2024 को मंजूरी
•    नेतरहाट समेत झारखंड के चार विशेष विद्यालयों को आगे कंटिन्यू रखने का फैसला
•    झारखंड अग्नि शमन सेवा विधेयक 2024 पारित
•    राज्य में इको टूरिज्म को विकसित करने के लिए केंद्र की तर्ज पर योजना की स्वीकृति अधिकतम राशि 44 करोड़
•    राज्य में चलाई जाएगी दो विज्ञान प्रदर्शनी बसें
•    एम्स देवघर में अतिरिक्त पावर स्टेशन और संचालन लाइन बनाने की प्रस्ताव को मंजूरी
•    पीएम पोषण सखी योजना में अब 12 महीने का मानदेय मिलेगा. पहले 10 महीने का मिलता था
•    चाईबासा सदर अंचल में तीन नए हल्के का सृजन
•    डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए भारत सरकार के साथ एमओयू को मंजूरी
•    एम्स देवघर में अतिरिक्त पावर स्टेशन और संचालन लाइन बनाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी
•    पीएम पोषण सखी योजना के तहत अब दस की जगह 12 महीने का मानदेय मिलेगा
•    चाईबासा सदर अंचल में तीन नये हल्के का सृजन
•    डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए भारत सरकार के साथ एमओयू को मंजूरी 

Tags - cabinet proposals Agniveer approved Jharkhand News